Mosquito Control Machine: अब एक भी मच्छर भी नहीं फटकेगा आपके पास, आज ही खरीद लीजिए मच्छर भगाने की मशीन

मच्छरों को भगाने के लिए कई प्रकार की मशीन मार्केट में मिलती है। यह मशीन की खासियत है कि यह घर के बाहर मौजूद रहकर मच्छरों को भगाते है।;

Update: 2025-03-24 16:01 GMT
अब एक भी मच्छर भी नहीं फटकेगा आपके पास, आज ही खरीद लीजिए मच्छर भगाने की मशीन
  • whatsapp icon

Mosquito Machine: गर्मियों का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। मच्छर की वजह से रात की नींद की हराम होती हैं तो वहीं पर बीमारियों के फैलने का डर रहता हैं। मच्छरों को भगाने के लिए कई प्रकार की मशीन मार्केट में मिलती है। यह मशीन की खासियत है कि यह घर के बाहर मौजूद रहकर मच्छरों को भगाते है।

कौन सी मशीन आती हैं काम 

आपको बताते चलें कि, मच्छरों को भगाने के लिए मशीन काम आतीं है।

1- Mosquito Killer Lamp

यहां पर मच्छरों को भगाने के लिए यह मशीन काम आती है दरअसल यह लैंप है। इस लैंप का काम यह होता हैं कि, यह एक ट्रैप की तरह होता हैं। जो मच्छरों को पकड़ने में मदद करता हैं। ये एक सेफ और साइलेंट मशीन है, जो काम करते टाइम किसी भी तरह की आवाज नहीं करती है। इस लैंप को खरीदने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 300-400 रुपये में खरीद सकते हैं।

2- PYXBE इलेक्ट्रिक मॉसकिटो किलर मशीन

आपको बताते चलें, मच्छर मारने की यह मशीन ईको फ्रैंडली मशीन है। मच्छरों भगाने के लिए इस मशीन को आप इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल बेडरूम से लेकर, रेस्टोरेंट और ऑफिस तक में इंस्टॉल कराई जा सकती है। इस मशीन को खरीदने के लिए आप अमेजन से 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीद सकते है।

3- HIT Anti Mosquito Racquet

मच्छरों को भगाने के कई रैकेट मार्केट में मिलते हैं। इस रैकेट की खासियत है कि, बटन दबाकर जहां मच्छर दिखें वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चीज का ध्यान रखें कि इन सब चीजों से घर के बच्चों को दूर रखें। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप ब्लिंकिट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो प्लेटफॉर्म से ऑर्डर भी कर सकते हैं. यहां पर ये आपको 500 या 600 रुपये में आसानी से मिल सकता है. इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।

Tags:    

Similar News