1 April History: केवल RBI ही नहीं इन कंपनियों के लिए कई मायनों में अहम है 1 अप्रैल का दिन, जानिए इसके बारे में
1 अप्रैल के इतिहास में आज का दिन कई कंपनियों के लिए बेहद ही खास है। देश का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है।;

1 April History: अप्रैल का पहला दिन है जिसे अप्रैल फूल के नाम से भी जानते हैं। अप्रैल के महीने से ही गर्मी का तापमान बढ़ने लगता है जिसकी वजह से हर एक व्यक्ति को अपनी सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। 1 अप्रैल के इतिहास में आज का दिन कई कंपनियों के लिए बेहद ही खास है। देश का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है तो चलिए जानते हैं किन कंपनियों के लिए भी अहम है आज का दिन...
नौकरी.कॉम बना रहा है स्पेशल डे
नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के बीच सबसे खास naukari.com के लिए भी आज का दिन यानी 1 अप्रैल कई मायनों में बेहद खास है।नौकरी.कॉम के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने X पर एक मजेदार फैक्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कुछ शुरुआती भारतीय स्टार्टअप- नौकरी, इंडियामार्ट और मेकमायट्रिप- ने अपने लॉन्च के लिए 1 अप्रैल की तारीख चुनी थी. उन सभी कंपनियों को एनिवर्सरी की बधाई। आपको बता दें कि, 1 अप्रैल, 1997 को नौकरी की शुरुआत हुई थी।
भारतीय इंटरनेट में बनाई खास पहचान
आपको बताते चलें कि, इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स कमेंट्स कर चुके है। एक ने बोला कि “बधाई हो नौकरी, मेकमायट्रिप और इंडियामार्ट ने भारत के इंटरनेट में अपनी पहचान बनाते हुए लंबा सफर तय किया है।
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा बधाई हो सर! नौकरी के लिए यह कितना शानदार सफर रहा. मुझे नौकरी के शुरुआती दिनों का ग्रीन फॉक्सप्रो टाइप इंटरफ़ेस याद है. मैंने आपके शुरुआती दिनों के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है, जिसमें आप अखबारों से नौकरी की आवश्यकताएं लेते थे।