मणिपुर हिंसा पर एक्शन में आई CBI, दर्ज की 6 FIR, 10 लोग गिरफ्तार

महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने के मामले में मणिपुर पुलिस ने परेड कांड में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2023-07-28 09:54 GMT

इंफाल। मणिपुर हिंसा को लेकर सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है।  एजेंसी ने अलग-अलग मामलों में 6 एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये सभी गिरफ्तारियां अलग-अलग समय में हुई हैं। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि सीबीआई जल्द ही सातवीं एफआईआर की तैयारी कर रही है।  ये एफआईआर महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने को लेकर होनी है।   

बता दें कि महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने के मामले में मणिपुर पुलिस ने परेड कांड में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई  ने फिलहाल महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाले मामले की जांच औपचारिक तौर पर अपने हाथ में नहीं ली है, लेकिन जल्द ही इसकी भी औपचारिकता पूरी हो जाएगी।सीबीआई  ने जो 6 एफआईआर दर्ज की हैं, वो भी पिछले महीने की शुरुआत में ही दर्ज की गई थीं। 

Tags:    

Similar News