केंद्र सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 10 भारतीय और 6 पाकिस्तानी शामिल

Update: 2022-04-25 14:17 GMT

नईदिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 16 यूट्यूब समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।

मंत्रालय के मुताबिक आईटी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए 10 भारतीय और 6 पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए हैं। इन समाचार चैनलों के दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक थी।

भारत में दहशत पैदा करना - 

मंत्रालय के मुताबिक सभी 16 यूट्यूब चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे। 10 भारतीय चैनलों में सैनी एडूकेशन रिसर्च, हिन्दी में देखो, टेक्निकल योगेन्द्र, आज ते न्यूज, एसबीबी न्यूज, डिफेन्स न्यूज 24 वाई 7, दी स्टडी टाइम, लेटेस्ट अपटेड, एमआरएफ टीवी लाइव, तहफ्फुज-ए-दीन इंडिया शामिल हैं।

पाक समर्थित चैनल - 

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल में आजतक पाकिस्तान, डिस्कवरी प्वाइंट, रियलटी चेक्स, कैसर खान, दी वॉयस ऑफ एशिया, बोल मीडिया बोल शामिल है। इसके साथ तहफ्फुज ए दीन मीडिया सर्विसेस इंडिया का फेसबुक अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News