केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया 3 फीसदी महंगाई भत्ता
नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने आज अपने कमर्चारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे केंद्र के 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते की दर 1 जनवरी 2022 से लागू होगी। इसी के साथ जनवरी और फरवरी 2022 का एरियर का भुगतान किया जाएगा।
यह वृद्धि स्वीकृत नियम के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।महंगाई भत्ता 3% की वृद्धि के बाद 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है।महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण राजकोष पर संयुक्त रूप से 9,544.50 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का प्रभाव पड़ेगा।