अब कुंडम का नाम होगा कुण्डेश्वर धाम, मध्यप्रदेश में इन स्थानों के बदले नाम, जारी अधिसूचना
मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है इसके साथ राज्य के तीन जगह के नाम अब बदल गए हैं।;
MP News: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी जगहों के नाम बदलने की प्रक्रिया जारी है वहीं पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है इसके साथ राज्य के तीन जगह के नाम अब बदल गए हैं। इसे लेकर अधिसूचना जारी करते हुए नए नाम की घोषणा की है।
जानिए किन जगहों के बदले नाम
भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति के के अनुसरण में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्डेश्वर धाम कर दिया गया है। वहीं सतना जिले के कूंची ग्राम का नाम बदलकर चंदनगढ़ कर दिया गया। वहीं रामपुर बाघेलान तहसील के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है।
अब यह शहर बनेगा 56वां जिला
आपको बताते चलें कि, छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव को अब जिला बनाने की तैयारी की जा रही है इसके साथ यह एमपी का 56वां जिला कहलाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है। लेकिन किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं आया है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें कौन- सी विधानसभा और कौन-सी तहसीलें शामिल होंगी।