बीजिंग/वेबडेस्क। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन बीच हुई झड़प का मुद्दा आज संसद में गूंजने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहला आधिकारिक बयान। दिया। इसके बाद अब चीन की तरफ से भी पहला बयान आया है। चीन ने कहा है कि फिलहाल भारतीय सीमा के पास स्थिति स्थिर है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, 'जहां तक हम समझते हैं, चीन-भारत सीमा की स्थिति समग्र रूप से स्थिर है.' उन्होंने आगे कहा, 'राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से सीमा मुद्दे पर लगातार बातचीत चल रही है।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में झड़प को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया की चीन ने 9 दिसंबर 2022 को सीमा पर तवांग सेक्टर के यांग्त्से एरिया में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की। भारतीय सेना ने बहादुरी से चीन के इस प्रयास रोका और पीएलए ट्रूप को उनकी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया.