सिंघु बॉर्डर से शाहजहां बॉर्डर तक लगे नारे तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
आमजनों ने बॉर्डर खाली करने का किसानों को दिया अल्टीमेटम;
नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सभी धरना स्थलों पर आम नागरिकों द्वारा विरोध शुरू हो गया है। सिंघु बॉर्डर पर आम नागरिकों द्वारा विरोध किये जाने के बाद अब शाजहापुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण व व्यापारी लामबंद हो गए हैं। 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में भी लोगों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है।
शाजहापुर बॉर्डर के पास हरियाणा में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए स्थानीय ग्रामीण, व्यापारी आदि लोगों ने पहले महापंचायत की जिसमें फैसला लिया गया कि बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को यहां से हटाया जाए। महापंचायत के बाद सभी लोग किसानों के खिलाफ विरोध जताते हुए शाजहापुर बॉर्डर की ओर नारे लगाते हुए आकर बैठ गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा। आंदोलनकारियों द्वारा लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा लगाना बेहद निंदनीय है।
इससे पहले बुधवार शाम को भी हरियाणा के धारूहेड़ा में स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था। इसके बाद हरियाणा प्रशासन ने किसानों का धरना खत्म करवा कर हाइवे खाली करा दिया गया था। तभी से शाजहापुर बॉर्डर से लगते हरियाणा के स्थानीय लोग भी हाइवे को चालू करने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि आंदोलनकारियों से वार्ता की जा रही है अगर वह आगे नहीं बढ़े तो बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे लेकिन इसके लिए उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है। आज शाम तक आंदोलनकारियों ने सोचने के लिए समय मांगा है जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।