शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प: आंसू गैस और पानी की बौछार से हालात बिगड़े, कई किसान घायल…
नई दिल्ली। आज दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों और पुलिस के बीच शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त टकराव देखने को मिला। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। इस झड़प में करीब 10 किसानों के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि किसानों का जत्था पंजाब की तरफ से शंभू बॉर्डर पर पहुंचा और हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। हालात बिगड़ने पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस को भी तैनात किया गया है।
पुलिस और किसानों के बीच बढ़ा तनाव
प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली चलो मार्च के तहत फिर से हरियाणा की सीमा पार करने की कोशिश की। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घग्गर नाले पर अंतरराज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी थी। जैसे ही किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की।
#WATCH | Police use tear gas and water cannon to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
— ANI (@ANI) December 14, 2024
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/tDMTy8iGXU
किसान नहीं झुकने को तैयार
हालांकि पुलिस की कार्रवाई से किसानों को कुछ समय के लिए तितर-बितर कर दिया गया, लेकिन किसानों ने साफ कर दिया है कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। किसानों का कहना है कि दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना उनका अधिकार है और वे किसी भी हालत में दिल्ली पहुंचेंगे।
घायलों को दी गई प्राथमिक चिकित्सा
घायल किसानों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने स्थिति को काबू में रखने के लिए यह कार्रवाई की।
सुरक्षा बढ़ाई गई
स्थिति को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में कानून व्यवस्था न बिगड़ने दी जाए।
गौरतलब है कि किसानों का यह दिल्ली कूच केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।
#WATCH | Shambhu Border: Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "...We want farmers from all over the country to raise their voice, if they do so, then all these things including tear gas will be stopped and we will be allowed to go to Delhi and our demands will be fulfilled.… https://t.co/wP3SWSprox pic.twitter.com/9C5Y80O9ul
— ANI (@ANI) December 14, 2024