जेल से बाहर आएंगे CM केजरीवाल! ED हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला पर CBI अरेस्ट का क्या?
CM Kejriwal will come out of jail Supreme Court will give its verdict on ED custody but what about CBI arrest?;
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) गिरफ्तारी के विरुद्ध लगाई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनाएगा। जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने पिछली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं। पहले ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था अब वे सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि, अगर सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुना भी दिया तो क्या वे जेल से बाहर पाएंगे।
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कई याचिकाएं निचली अदालत, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई थी। निचली अदालत ने केजरीवाल को जमानत से दी थी लेकिन ईडी, निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट चली गई। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में फैसला सुनाएगा।
तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई शराब घोटाले मामले की जांच कर रही है। मामला उजागर होने पर दिल्ली के उप - राज्यपाल ने सीबीआई को मामले की जांच सौंपी थी। ईडी भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
इस तरह अगर सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें जमानत दे भी देता है तो वे जेल के बाहर नहीं आ पाएंगे। केजरीवाल ने सीबीआई अरेस्ट के खिलाफ भी याचिका लगाई है। मामला अभी कोर्ट में है। ईडी और सीबीआई मिलकर दिल्ली शराब नीति मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसे में जेल से बाहर आना अभी मुख्यमंत्री के लिए आसान नहीं।