पश्चिम बंगाल की सत्ता से दीदी की विदाई तय : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे कोलकाता;

Update: 2021-02-28 08:00 GMT

कोलकाता। मप्र के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की सत्ता से दीदी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि आगामी दो मई को भाजपा बंगाल की सत्ता हासिल करने में कामयाब होगी। 

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने शनिवार रात कोलकाता पहुंचे शिवराज चौहान ने रविवार सुबह कालीघाट मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। यहां की सरकार केंद्रीय योजनाओं से राज्य के गरीबों और किसानों को वंचित करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पहले कम्युनिस्ट एवं कांग्रेस ने राज्य का विनाश किया और अब यही काम तृणमूल कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी और उसी दिन दीदी को विदा कर भाजपा सत्ता में आएगी।

Tags:    

Similar News