CM Yogi: रामलला परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेका माथा, दीपोत्सव में जलाये श्रद्धा के दीप

CM Yogi: अयोध्या में रामलला के दरबार में पहुंच कर सीएम योगी ने आशीर्वाद लिया l साथ ही उन्होंने दीपोत्सव में भाग लेकर दिए भी जलाये l

Update: 2024-10-30 15:05 GMT

CM Yogi: 22 जनवरी 2024 को रामलला 500 वर्ष बाद अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इसके बाद 30 अक्टूबर को पहला दीपोत्सव हुआ, जब लला स्वयं के महलों में विराजमान होकर अपनी नगरी को अपलक निहारते रहे। अयोध्या का सौंदर्य देख रामलला खुद भी भाव-विह्वल हो उठे। योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव में राममंदिर की अनुपम छटा हर किसी को आह्लादित कर रही थी। 

रामलला की पहला दीपोत्सव 

रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम श्रीराम मंदिर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीप जलाए। वहीं मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए गए। श्रीराम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, गोपाल जी, विनोद जी आदि भी रहे।


सीएम योगी ने जलाये दीप

अयोध्या में आज सीएम Yogi ने रामलला के मंदिर में श्रद्धा के दीपक जलाये है l आपको बता दे कि रामलला के विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव है l आज राम मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर भी आए थे l बता दें कि आज श्रीराम मंदिर प्रांगण में हजारों दिए जलाये गए है l

Tags:    

Similar News