2016-2020 के बीच कांग्रेस के 170 एवं भाजपा के 18 विधायकों ने किया दल-बदल

Update: 2021-03-11 13:56 GMT

नईदिल्ली।  चुनावी और राजनीतिक सुधारों की सिफारिश करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 से 2020 के बीच हुए चुनावों के दौरान कांग्रेस के 170 विधायकों ने दल-बदल किया है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के 18 विधायकों ने पार्टी बदली है।  

इस रिपोर्ट में बताया गया की साल 2016 से 2020 की इस अवधि में राजनीतिक दल बदलकर दोबारा चुनाव लड़ने वाले 405 विधायकों में से 182 विधायक भाजपा में शमिल हुए है। इस सूची में कांग्रेस दूसरे और तेलंगना राष्ट्र समिति (टीआरएस) तीसरे स्थान पर रही। दल-बदल कर कांग्रेस से 28 विधायकों और टीआरएस से 25 विधायकों ने चुनाव लड़ा है।

इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-2020 के  बीच कांग्रेस के 7 राज्यसभा सांसद दूसरे दलों में शामिल हुए है। वहीँ दोबारा राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले 16 सांसदों में से 10 भाजपा में शामिल हुए है। वहीँ 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के 5 लोकसभा सांसदों ने पार्टी बदली।  

वर्तमान में 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भी प. बंगाल में कई विधायकों ने टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम चुनाव मैदान में उतर रहे है। वहीं केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने भी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में माना जा रहा है की आने वाले समय में कई और विधायक एवं सांसद भाजपा में शामिल हो सकते है।  

Tags:    

Similar News