Sidhu Moosewala Brother: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की होली तस्वीरें वायरल, फैंस बोले – ‘नन्हा सिद्धू’

Sidhu Moosewala Brother: सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की होली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं l;

Update: 2025-03-16 15:05 GMT

Sidhu Moosewala Brother: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला को दुनिया से गए दो साल होने वाले हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। अब उनके छोटे भाई शुभदीप सिंह की होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिन्हें देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और उन्हें ‘नन्हा सिद्धू’ कह रहे हैं।

होली पर शुभदीप की क्यूटनेस ने जीता दिल

शुभदीप ने होली के मौके पर सफेद पठानी सूट और नीली पगड़ी पहनी थी। उनके चेहरे पर गुलाल लगा हुआ था, जिससे वे बेहद प्यारे लग रहे थे। उनकी तस्वीरें सामने आते ही फैंस ने जमकर प्यार बरसाया और सिद्धू मूसेवाला की याद ताजा कर दी। कई लोगों ने कमेंट किया कि "शुभदीप में हमें सिद्धू की झलक दिखती है।"

IVF के जरिए हुआ था शुभदीप का जन्म

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हादसे के बाद उनके माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर गहरे सदमे में चले गए थे। बेटे को खोने का दर्द सहना उनके लिए आसान नहीं था। लेकिन फिर उन्होंने IVF तकनीक का सहारा लिया और 17 मार्च 2024 को उनके घर शुभदीप का जन्म हुआ।

अब शुभदीप जल्द ही एक साल के होने वाले हैं, और उनके पहले जन्मदिन को लेकर परिवार व फैंस में खास उत्साह है।

Tags:    

Similar News