कांग्रेस ने कर्नाटक में जारी किया घोषणा पत्र, बजरंग दल-PFI को बैन करने का किया ऐलान

युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता- पुरानी पेंशन योजना का लाभ

Update: 2023-05-02 07:46 GMT

बेंगलुरु।  भारतीय जनता पार्टी के बाद आज कांग्रेस ने भी कर्नाटक में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।  कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पीएफआई और बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है।  पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम कर्नाटक की जनता को किए गए वादों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएफआई का जिक्र करते हुआ कहा की धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर इसे बहाल करने का काम किया जाएगा। साल 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। 

कांग्रेस ने युवा मतदाताओं को भी रिझाने की कोशिश करते हुए कई ऐलान किए है। बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया,प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ ही अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे



Tags:    

Similar News