ओमिक्रोन के खतरे बीच राहत भरी खबर, भारत को मिली 2 नई वैक्सीन
कोर्बेवैक्स-कोवोवैक्स को मिली मंजूरी;
नईदिल्ली। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद राहत भरी खबर सामने आई है। महामारी के खिलाफ जारी जंग में कारगर सिद्ध होने वली दो और वैक्सीन भारत को मिल गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोवोवैक्स और कोर्बीविकेस को आपात स्थिति के लिए मंजूरी दी है। इसके साथ ही एंटीवायरल दवा Molnupiravir को भी मंजूरी दी गई है। भारत में कोरोना के दो और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।