कोरोना : लॉकडाउन का बढ़ सकता है समय, पीएम मोदी आज नहीं करेंगे देश को संबोधित

-गमछा मुंह पर लपेट मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से संग बैठक;

Update: 2020-04-11 12:00 GMT

नई दिल्‍ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे। लॉकडाउन को लेकर देश के सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक के बाद बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम आज रात 8 बजे देश को संबोधित कर सकते हैं। लेकिन सूत्रों ने इस खबर से साफ इनकार किया है।

इससे पहले पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। इसमें दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के अमरिंदर सिंह, महाराष्‍ट्र सीएम उद्धव ठाकरे समेत 10 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार इसपर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद अपने फाइनल रिमार्क में पीएम मोदी ने संकेत दिए कि देश में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए राहत का ऐलान कर सकते हैं। चर्चा है कि किसानों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य की तैयारी और लॉकडाउन पर चर्चा की। बैठक की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वो चौबीसों घंटे आप सभी के लिये उपलब्ध हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया। प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह तीसरी बैठक थी, लेकिन पहली बार पीएम मोदी मास्‍क के विकल्प के रूप में गमछा का इस्तेमाल करते दिखे।

Tags:    

Similar News