Bigg Boss 18 Grand Finale: करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपए

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, रनर-अप व‍िव‍ियन डीसेना रहें।;

Update: 2025-01-19 20:37 GMT

करीब 3 महीने 18 दिन बाद बिग बॉस 18 को उसका विनर मिल गया है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, रनर-अप व‍िव‍ियन डीसेना रहें। करणवीर मेहरा पिछले कुछ दिनों से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया। सलमान खान के शो के इस भव्य ग्रैंड फिनाले में अभिनेता अमीर खान भी पहुंचे थे।

टॉप 6 इन्होंने बनाई जगह

दरअसल, बिग बॉस में इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट को फाइनलिस्ट बनाया गया था। जिसमें वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे करणवीर मेहरा विजेता बने। विवियन डीसेना ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। वहीं, रजत दलाल तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे और चुम दरांग पांचवे, ईशा सिंह छठे नंबर पर रहीं। करणवीर और चुम दरांग के लव एंगल को भी लोगों ने खून पसंद किया। 

ट्रॉफी के साथ मिली ये राशि

विजेता के रूप में करणवीर मेहरा को सलमान खान से एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की राशि भी दी गई। वहीं, रनरअप रहे विवियन डीसेना को भी कई आकर्षक पुरस्कार दिए गए। 

बिग बॉस विनर लिस्ट

  • बिग बॉस सीजन 1 (2006) – राहुल रॉय
  • बिग बॉस सीजन 2 (2008) -आशुतोष कौशिक
  • बिग बॉस सीजन 3 (2009) – विंदू धारा सिंह
  • बिग बॉस सीजन 4 (2010) – श्वेता तिवारी
  • बिग बॉस सीजन 5 (2011) – जूही परमार
  • बिग बॉस सीजन 6 (2012) – उर्वशी ढोलकिया
  • बिग बॉस सीजन 7 (2013) – गौतम गुलाटी
  • बिग बॉस सीजन 8 (2014) – गौतम गुलाटी
  • बिग बॉस सीजन 9 (2015) – प्रिंस नरूला
  • बिग बॉस सीजन 10 (2016) – मनवीर गुर्जर
  • बिग बॉस सीजन 11 (2017) – शिल्पा शिंदे
  • बिग बॉस सीजन 12 (2018) – दीपिका कक्कड़
  • बिग बॉस सीजन 13 (2019) – सिद्धार्थ शुक्ला
  • बिग बॉस सीजन 14 (2020) – रुबीना दिलैक
  • बिग बॉस सीजन 15 (2021) – तेजस्वी प्रकाश
  • बिग बॉस सीजन 16 (2022) – MC स्टैन
  • बिग बॉस सीजन 17 (2023) – मुनव्वर फारूकी
Tags:    

Similar News