24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 226 नए मरीज मिले, केरल में 3 लोगों की मौत

Update: 2022-12-31 06:23 GMT

नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 226 नए मामले आए हैं, जबकि इससे ठीक होने वालों की संख्या 179 है। जिससे देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,46,78,384 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,653 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल से तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,702 हो गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 1,87,983 नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.07 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 91,732 खुराक दी गई है। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.10 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News