पिछले 24 घंटे में 2,17, 353 नए मरीज मिले, 1 लाख से अधिक स्वस्थ होकर पहुंचे घर
नईदिल्ली/वेब डेस्क। देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर दिन -प्रतिदिन तेज होती जा रही है। रोजाना मिलने संक्रमितों के आंकड़े में तेजी से वृद्धि हो रही है। आज पहली बार कोरोना के नए मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मप्र, उप्र गुजरात और प. बंगाल में संक्रमण की तेज सर्वाधिक है। करीब 55 फीसदी मरीज इन्हीं राज्यों से आ रहें है। बीते 24 घंटों में कोरोना के दो लाख 17 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1 लाख 5 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे है। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,42,91,917 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1185 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,74,308 तक पहुंच गई है।
रिकवरी रेट 87 प्रतिशत -
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 15,69,743 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,25,47,866 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 87.79 प्रतिशत है।
14 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 14 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 15 अप्रैल को 14,73,210 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,34,76,625 टेस्ट किए जा चुके हैं।