देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही संख्या, 24 घंटों में 7,554 नए मरीज

Update: 2022-03-02 06:15 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 7,554 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 14,123 है।, जबकि कोरोना संक्रमित 223 मरीजों की मौत हो गई। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 23 लाख, 38 हजार, 673 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 85 हजार, 680 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 07 लाख, 554 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 76 करोड़ 91 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News