18 से 44 उम्र के लोगों को स्लॉट बुकिंग से मिली छूट, ऑन स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन
नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना टीकाकरण के नियमों में सरकार ने बदलाव किया है। अब 18-44 की उम्र वाले युवाओं को CoWIN पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। नए नियम के अनुसार इस वर्ग के लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करा सकेंगे। ये सुविधा अभी सिर्फ सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा की अब 18 से 44 साल वालों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। यदि आपने पहले से अपॉइंटमेंट ले लिया है ठीक है नहीं तो अब से आप सीधे टीकाकरण केंद्र पहुंचकर रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण करा सकेंगे। मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दे दिए है की वे अपने यहां ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करें।
स्वास्थ्य मंत्रलाय ने आगे कहा की स्लॉट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कई जगह डोज खराब होने की खबर सामने आ रही थी। जिसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।हालाकी फिलहाल ये सुविधा सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही उपलब्ध रहेगी। बता दें की अब तक 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से हो रहा है। 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन के लिए CO - win एप पर रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग करना पड़ रही थी। जिसमें कई लोगों को लंबा इन्तजार और परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।