कोवैक्सीन के बूस्टर डोज को मिली मंजूरी, लंबे समय तक इम्युनिटी रहेगी मजबूत

Update: 2021-04-02 10:35 GMT

नईदिल्ली/वेब डेस्क। देश भर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के तीसरे डोज के ट्रायल को ड्रग रेग्युलेटर के सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद ट्रायल का हिस्सा रहे वॉलंटियर्स को तीसरा डोज लगाया जायेगा। ये डोज कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज बताया जा रहा है।  

जानकारी के अनुसार, इस चरण में दूसरे डोज के 6 माह बाद वैक्सीन का तीसरा डोज दिया जाएगा। कंपनी ने इस डोज के ट्रायल के लिए एसईसी के समक्ष आवेदन दिया था। जिसमें दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल्स में शामिल वॉलिंटियर्स पर बूस्टर डोज स्टडी करने की बात कही है। कंपनी बूस्टर डोज देने के 6 माह बाद तक वालंटियर्स के हेल्थ अपडेट लेगी। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि उनके शरीर में इम्यूनिटी के घटने और बढ़ने और नए वैरिएंट से बचने में कितनी मदद मिलती है। 

ये होगा फायदा -

वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया है की इस डोज के बाद कोरोना से लड़ने के लिए शरीर की इम्युनिटी कई सालों के लिए बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नए वेरियंट से बचाव में भी मदद मिलेगी।  

Tags:    

Similar News