10 दिनों के अंदर शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य कर्मियों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

Update: 2021-01-05 14:10 GMT

नईदिल्ली। कोरोना वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर ऑफ़ इण्डिया से मंजूरी मिलने के बाद अब सरकार जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कार्यक्रम को शुरू करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि सरकार देश में 10 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।   

स्वास्थ्य सचिव ने एक प्रेस वार्ता  में कहा की ड्राई रन से मिले परिणामों के आधार पर अब देश भर में 10 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन शूरू होने जा रहा है।  उन्होंने कहा की सके लिए  स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन एप पर रजिस्टर्ड कराने की आवश्यकता नहीं है।  उनका डाटा पहले ही एप पर रजिस्टर्ड कर लिया गया है।  

सचिव ने ये कहा - 

  • सरकार ने वैक्सिनेशन के लिए देश में 4 प्राइमरी वैक्सीन स्टोर बनाए है ये चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और करनाल में स्थित है। 
  • इसके अलावा 37 वैक्सीन स्टोर बनाये गए है। जहां से देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।
  • देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2.5 लाख से कम है।
  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या घटने से हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो बोझ था, वो कम हो रहा है। 
  • वर्तमान में जो सक्रिय मरीज है। उनमें से 44 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में है जबकि 56 प्रतिशत घरो पर आइसोलेट है।  






Tags:    

Similar News