NEET Paper Leak के मुद्दे पर संसद में गरमाई बहस, राहुल गांधी ने पूछे तीखे सवाल, सरकार ने दिए जवाब

NEET Paper Leak : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सवालों का जवाब दिया। इसके बाद संसद में खूब हंगामा हुआ।

Update: 2024-07-22 06:38 GMT

NEET Paper Leak : नई दिल्ली। देश भर में इस समय नीट पेपर लीक का मुद्दा गरमाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में एक ओर सुनवाई चल रही है तो दूसरी ओर संसद में भी तीखी बहस छिड़ गई है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में नीट पेपर लीक मुद्दे पर सरकार से तीखे सवाल पूछे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनके सवालों का जवाब दिया। इसके बाद संसद में खूब हंगामा हुआ।

नीट पेपर लीक पर राहुल गांधी ने कहा, "पूरे देश के सामने यह बात स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है, केवल नीट में ही नहीं बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ हैं।" शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने सभी को दोषी ठहराया है। मुझे नहीं लगता कि यहां जो कुछ भी हो रहा है, वह उनके मूल सिद्धांतों को भी समझते है।" इसके बाद स्पीकर ने राहुल गांधी को सवाल पूछने के लिए कहा। राहुल गाँधी ने सवाल पूछते हुए आगे कहा कि, 'चूंकि यह (नीट पेपर लीक) एक सिस्टमेटिक मुद्दा है, आप वास्तव में इसे ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं ?'

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, "सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता। विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है।" शिक्षा मंत्री ने बताया कि, '4 हजार सात सौ सेंटर में से पटना के केवल एक सेंटर में पेपर लीक की बात सामने आई है। बिहार पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है।' 

Tags:    

Similar News