देश में तेज हुई नए CDS की नियुक्ति की तैयारी, बिपिन रावत के शहीद होने के बाद से खाली है पद
रक्षा मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन;
नईदिल्ली। देश में अगले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति के लिए रक्षा मंत्रालय ने रक्षा बलों के नियमों में संशोधन के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी है। नए नियम के तहत सरकार लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल रैंक से रिटायर्ड ऑफिसर को भी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बना सकती है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लोकहित में लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल या इसके बराबर के रैंक से रिटायर्ड ऑफिसर या फिर सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल या जनरल को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया जा सकता है। पर वह ऑफिसर नियुक्ति के वक्त 62 साल से ज्यादा उम्र के नहीं होने चाहिए।
बता दें पिछले साल दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से सीडीएस का पद खाली है।