स्वदेश से चर्चा में बोले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष - जिसकी CBI जांच कर रही हो उसे मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं
बीजेपी 2024 में लोकसभा की सातों सीटें जीतेंगी एवं 2025 मे दिल्ली को आम आदमी पार्टी से मुक्ति
नईदिल्ली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली में आप सरकार के आबकारी घोटाले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि जिस शराब घोटालेबाज आरोपी की सीबीआई जांच कर रही है उसको मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने ये बात स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख डॉ राकेश शर्मा से खास चर्चा में कही।
स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख डॉ राकेश शर्मा ने आज दिल्ली भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा द्वारा प्रदेश भर में आप सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ धरना-प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। जिसमें वीरेन्द्र सचदेवा ने साफ कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।एक शराब घोटालेबाज व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद पर बैठने का कोई हक नहीं है ।उसे तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने आम आदमी पार्टी एवं दिल्लीवासियों से सवाल पूछते हुए कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो शराब घोटाले का आरोपी हो और जिसकी सीबीआई जांच कर रही हो क्या उसको मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम इसी बात को लेकर जानते बीच गए और प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे कहा कि हम जिन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब पिछले डेढ़ साल से पूछ रहे हैं उनका अरविंद केजरीवाल जवाब नहीं देते। सिर्फ इधर-उधर की बात करके दिल्ली की जनता अक समय खराब कर रहे है।
भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि वह कहते है शराब नीति अच्छी थी जिसकी वजह से पंजाब में फायदा हो रहा है तो हम पूछते है की यह शराब नीति इतनी ही अच्छी थी तो आपने इसे दिल्ली में वापिस क्यों ले लिया। कारन बता दो यह नहीं बताते।हम पूछते हैं कि अगर यह शराब नीति अच्छी थी तो उस वित्त वर्ष में दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट को 3000 करोड़ का घाटा क्यों हुआ? यह नहीं बताते हैं। हम पूछते हैं कि शराब कारोबारियों का 144 करोड़ पर क्यों माफ किया गया। यह नहीं बताते हैं हम पूछते हैं कि आपने जिस दिनेश अरोड़ा को समीर महेंद्रु से मिलवाया था।और कहां था कि यह मेरा आदमी है उससे आपके क्या संबंध है आप यह नहीं बताते है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस कंपनी को एक्साइज डिपार्टमेंट ने नोटिस देकर ब्लैक लिस्टेड किया था उसी कंपनी को आपने शराब का कारोबार क्यों दिया। यह नहीं बताते है। हम पूछते है कि जिस अरुण पिल्लई ने शराब नीति बनाई थी उससे आपके क्या संबंध है यह नहीं बताते हैं। हम पूछते है कि जिस अरुण पिल्लई ने शराब नीति बनाई थी उससे आपके क्या संबंध है यह नहीं बताते हैं। विजय नायर जो कि मुख्य आरोपी है उससे आपके साथ क्या संबंध है नहीं बताएंगे । बड़े मजे की बात है कि शराब घोटाले का मुख्य आरोपी विजय नायर तो कैलाश गहलोत के सरकारी आवास से कई महीने रहा है। सरकारी निवास पर किस कैपेसिटी में रह रहा था नहीं बताते है।
इन्हीं सब सवालों के जवाब पाने के लिए हम निरंतर दबाव बनाते हैं और मेरा मानना है कि शराब घोटाले का मुख्य कर्ताधर्ता दिल्ली सरकार का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही है। मुख्यमंत्री की सहमति और उनके निर्देश पर यह सारा घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हाथ इस घोटाले में रंगे हुए हैं।जब तक उनका इस्तीफा नहीं हो जाता एवं जांच एजेंसियां उसको जेल नहीं भेज देती है। हमारे संघर्ष एव धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
सवाल - क्या आपको लगता है कि शराब घोटाले में जो पैसा लिया गया है उसका इस्तेमाल पंजाब गुजरात एव गोवा के चुनावों में किया है।
जवाब - इस घोटाले की राशि का इस्तेमाल इन्होंने गुजरात, पंजाब एव गोवा में चुनावों में किया है। इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सारी अवैध संपत्तियां इधर-उधर तैयार की हुई है। यह पता करना जांच एजेंसी का काम है और जांच एजेंसी धीरे-धीरे इनके सारे घोटाले निकालेंगी।
सवाल - पानी के टैंकर घोटाले पर आपका क्या कहना है। क्योंकि यह कहते कि हम पानी मुफ्त में देते हैं।
जवाब - यह सोसाइटी में पानी के टैंकर सप्लाई करने के लिए 3000 रुपए लेते हैं और मजे की बात देखिए जहां पानी की आवश्यकता वहां पानी के टैंकर भेजते ही नहीं। आप मेरे साथ साऊथ दिल्ली चलिए मैं आपको दिखाता हूं कि 7 दिन में 1 पानी का टैंकर भी नहीं आता है लोग पानी के खाली डब्बे लेकर बैठे हुए हैं मुफ्त पानी छोड़िए, पानी ही नहीं मिल पा रहा है।
सवाल - इनके विधायकों ने सिविल डिफेंस के लोगों खाकी वर्दी पहनकर जो बैठाया हुआ हैं उन सब से 10 से 20 हजार चिट्ठी लिखने के लिए लिए हुए है।
जवाब - यह सरकार ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त है इनका मकसद केवल पैसे कमाना है आम जनता के दुख सुख से इनका लेना देना कुछ भी नहीं है।। जब तक इस घोटालेबाज मुख्यमंत्री का इस्तीफा नहीं होता हमारी पार्टी का संघर्ष चलता रहेगा।
सवाल - क्या आप यह कहना चाहते हैं कि सफल सिविल डिफेंस में खाकी में बैठे लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता है।सिविल डिफेंस के रूपमें बैठे लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और वह भी दुखी हैं उनका भी मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
जवाब - इस समय दिल्ली की हालत बहुत ही खराब है एवं इस भ्रष्टाचारी सरकार से जनता जल्दी ही मुक्ति चाहती है।
सवाल - भाजपा दिल्ली को आम आदमी पार्टी से मुक्ति कब दिलाएगी।
जवाब - हम 2024 में सातों सीटें भी जीतेंगे। आप इस बात को लिख लीजिए । इस समय दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से त्रस्त है। मुझे अपने संगठन की ताकत पर विश्वास है मुझे विश्वास है कि आप 2025 में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री नही देखेंगे।