हिन्दू पक्ष की मांग शिवलिंग के नीचे के तहखाने का सर्वे कराएं, फव्वारे की वाटर सप्लाई दिखाएं
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले में बुधवार को भी सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा की "जहां शिवलिंग मिला है उसके नीचे तहखाने का सर्वे कराया जाना चाहिए। सामने की दीवार को साफ करके अच्छे तरीके से वीडियोग्राफी होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि कोर्ट हमारे इस प्रार्थना पत्र पर तथ्यों और साक्ष्य के आधार पर फैसला सुनाएगी।"
दरअसल, ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान नंदी के ठीक सामने एक शिवलिंग रूपी आकार मिला है। जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है। इसे लेकर चल रही सुनवाई में आज हिंदू पक्ष ने दलील दी की यदि वह ढांचा शिवलिंग नहीं फव्वारा है तो उसे चलाकर दिखाएं। फव्वारा है तो वहां वाटर सप्लाई का पूरा सिस्टम भी होगा। उसका पूरा सर्वे कराएं। यदि वास्तव में फव्वारा है तो प्रतिवादी पक्ष को सर्वे कराने के क्या आपत्ति है?हिन्दू पक्ष का ये भी दावा है की दी महाराज के सामने से व्यासजी के कक्ष से शिवलिंग तक रास्ता जाता है।पक्ष ने उस स्थान पर खुदाई की मांग की है।