Diwali 2024: इस Diwali इन सपनों को देखना है बेहद शुभ, चमक जाएगी आपकी किस्मत
Diwali 2024: दिवाली पर कुछ सपनें ऐसे होते है जिन्हें देखना बेहतर शुभ होता है l जानें क्या होते हैं वो l;
Diwali 2024: दिवाली हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ा त्योहार होता है l दिवाली को अब कई देशों मे भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है l दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही शुरू हो जाती है l यह त्योहार सुख, वैभव और समृद्धि को लेकर आता है l इसी के साथ ऐसी भी मान्यता है कि दिवाली कर अवसर पर अगर आप माँ लक्ष्मी को अपने सपने मे देखते है तो आपके ऊपर पूरे साल उनकी कृपा बनी रहेगी l साथ ही आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी l आपका जीवन पूरे साल सुखी तरीके से गुजरेगा l आपको बता दे कि ऐसे बहुत से सपने है जिन्हें दिवाली पर देखने से लाभ होता है l जानिए कौन कौन से हैं l
दिवाली पर ये सपनें देखना होता है शुभ
Diwali पर देखें गए सपनों का असर हमारे जीवन पर जरूर पड़ता है l इसीलिए सपनो को बिल्कुल भी हल्के मे लेकर नहीं चलना चाहिये l जानिए कौन से सपने का क्या है महत्व l
सपने मे मां लक्ष्मी को देखना
ज्योतिष के अनुसार अगर आप Diwali के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी को देखते है तो समझे आपके ऊपर उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी l ये सपना यह संकेत करता है कि माँ लक्ष्मी आपके जीवन मे सुख, समृद्धि, धन और वैभव लेकर आएँगी l
अमृत कलश का सपने मे देखना
अगर आप सपने मे अमृत कलश को देखते है तो यह संकेत देता है कि आपके जीवन मे सब कुछ सुखी सुखी होने वाला है l इसको अगर आपने सपने मे देखा है तो यह समझिए की आपके घर मे अगर कोई बिमार है तो उसको जल्द ही इससे छुटकारा मिल जाएगा l साथ ही अर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिल जाएगी l
कमल का फूल देखना
शास्त्रों के अनुसार अगर आप Diwali के दिन सपने मे कमल का फूल देखते है तो यह आने वाले जीवन के लिए शुभ संकेत है l साथ ही यह तरक्की और धन लाभ के भी संकेत देता है l
अपने कुलदेवता के दर्शन करना
अगर Diwali के दिन आपने सपने मे अपने कुलदेवता को देख लिया तो इसका मतलब है कि लंबे समय से छली आ रही मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है l इसके अलावा आपको जल्द ही नौकरी के संकेत भी मिल सकते हैं l