दिल्ली: शाहदरा में पूरा परिवार मना रहा था दिवाली, खुले आम हुई फायरिंग, 2 की मौत एक घायल
बीती रात 8:30 बजे जब सभी घर के बाहर दीपावली मना रहे थे, उसी समय कुछ लोग आए और गोलियां बरसा दिए।
दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में घर के बाहर दीवाली मनाना एक परिवार को भारी पड़ गया। बीती रात 8:30 बजे जब सभी घर के बाहर दीपावली मना रहे थे, उसी समय कुछ लोग आए और गोलियां बरसा दिए। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 10 वर्षीय बच्चा घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस गोली बारी से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
इस हमला में 40 वर्षीय आकाश, 10 वर्षीय बेटे कृष और 16 साल के बेटे ऋषभ को गोली लगी, जिसमें आकाश और ऋषभ की जान चली गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक हमलावरों ने पहले आकाश के पैर छुए फिर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें उसके साथ - साथ बगल में खड़े भतीजे और बेटे को भी गोलियां लग गई। आकाश की मौत मौके पर ही हो गई। बाकी दोनों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने ऋषभ को भी मृत घोषित कर दिया। रात 8.30 पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस ने दी ये जानकारी
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात 8:30 बजे हमें सूचना मिली थी की फर्श इलाके की बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी की घटना हुई है जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि आकाश उसके भतीजे ऋषभ और बेटे कृष को गोली लगी है अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार आकाश और उसके भतीजे की मौत हो गई है। उन्होंने बता कि हम आगे की जांच कर रहे हैं अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक आपसे रंजिश का मामला हो सकता है। करीब पांच राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है।