Diwali Date: 1 नवंबर को ही मनाई जाएगी दिवाली, इंदौर में 150 पंचागकारों की सहमति से हुआ फैसला
इस साल 2024 में दिवाली कब मनाई जाएगी इसे लेकर दो तारीखें 31 अक्तूबर और 1 नवंबर सामने आ रही थी जिस पर इंदौर में 150 हिंदू पंचागकारों की सहमति से फैसला ले लिया है।;
Diwali Date: देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आने वाले दिनों में मनाई जाएगी। दीपावली पर दीपोत्सव घर - घर में मनाया जाता है। इस साल 2024 में दिवाली कब मनाई जाएगी इसे लेकर दो तारीखें 31 अक्तूबर और 1 नवंबर सामने आ रही थी जिस पर इंदौर में 150 हिंदू पंचागकारों की सहमति से फैसला ले लिया है।
1 नवंबर को ही किया तय
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित हुई बैठक में इस बार दीपावली का पर्व मनाने को लेकर फैसला हुआ है जिसे 1 नवंबर को मनाना तय किया गया है। बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश वैदिक और विद्वत परिषद के वैदिक आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया कि सोमवार को मध्यप्रदेश ज्योतिष और विद्वत परिषद की ओर से विद्वानों का एक सम्मेलन हुआ। इस दौरान दिवाली की दोनों तारीखों पर विचार किया गया तो वहीं विद्वानों ने अपने-अपने मत रखे। 90 प्रतिशत से अधिक विद्वानों ने ये मत रखा कि 1 नवंबर को दीप पर्व मनाना शास्त्र सम्मत होगा। बता दें कि, इस बैठक में 150 हिंदू पंचागकार पहुंचे थे।
इस बार दो तारीखों पर था संशय
बताते चलें कि, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को, दोनों ही दिन अमावस्या तिथि प्रदोष काल में है। ऐसी स्थिति को देखते हुए धर्म शास्त्रों का कहना है कि दो दिन अमावस्या होने पर दूसरे दिन दीपावली मनाना शास्त्र सम्मत होगा। 1 नवंबर को शुक्रवार है। स्वाति नक्षत्र है। प्रीति और आयुष्मान योग है। इन सभी तथ्यों को देखा गया है।
दो प्रकार के है पंचाग
बता दें कि, देश में दो प्रकार के पंचांग प्रकाशित होते हैं। एक दृश्य गणित पर आधारित पंचांग और दूसरा लाघव पद्धति पर आधारित पंचांग। एक ट्रेडिशनल तो दूसरा कम्प्यूटराइज्ड है इस वजह से दीपावली की तारीखों को लेकर तय नहीं हो पा रहा था।