शिवसेना नेता संजय राऊत की पत्नी वर्षा पहुंची ईडी ऑफिस, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ शुरू
राउत से ईडी की पूछताछ शुरू;
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से पात्रा चॉल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शनिवार को मुंबई स्थित दफ्तर में पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम वर्षा राऊत के बैंक खाते में अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजे गए एक करोड़ 6 लाख रुपये के बारे में भी छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम इसी मामले में आज संजय राऊत और उनकी पत्नी वर्षा राऊत को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ करने वाली है।
संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को ईडी ने 4 अगस्त को समन जारी कर 5 अगस्त को दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया था। लेकिन वर्षा राऊत कल ईडी दफ्तर में नहीं उपस्थित नहीं हुई थी। आज दिन में 11 बजे वर्षा राऊत ईडी दफ्तर में उपस्थित हुई और उनकी पूछताछ शुरु कर दी गई है।
भाजपा के कंबोज भी शामिल -
संजय राऊत के भाई सुनील राऊत ने कहा कि ईडी की टीम भाजपा के इशारे पर सिर्फ फंसाने के लिए संजय राऊत से पूछताछ कर रही है। अब इस मामले में उनकी पत्नी वर्षा को भी बुलाया है। ईडी में अगर हिम्मत है तो पात्रा चॉल प्रोजेक्ट में शामिल 9 ठेकेदारों को भी पूछताछ के लिए बुलाए, इनमें भाजपा का मोहित कंबोज भी शामिल है।