Eknath Khadse: चुनाव से पहले एनसीपी को लगा झटका, एकनाथ खडसे ने राजनीति से की संन्यास लेने की घोषणा
आज सोमवार को एनसीपी को बड़ा झटका लगा है जहां पर वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।;
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो वहीं पर इससे पहले आज सोमवार को एनसीपी को बड़ा झटका लगा है जहां पर वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही आने वाले चुनाव में नहीं लड़ने का भी फैसला किया है। बता दें कि वे शरद पवार गुट से मुख्यमंत्री के लिए बड़े चेहरे बताई जा रहे थे।
संन्यास देने के साथ लिखा भावुक नोट
आपको बताते चलें कि, एनसीपी नेता खडसे ने राजनीति छोड़ने की घोषणा करने के साथ ही एक भावुक नोट भी किया है। आगे कहा कि, मैं नाथाभाऊ से बात कर रहा हूं. विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को है. इस चुनाव में रोहिणी खडसे एनसीपी की उम्मीदवार हैं. मैं अब और चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं कई वर्षों से आपके साथ हूं. आप सभी ने सालों से मेरा समर्थन किया है. हमने जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी की मदद की है। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी रोहिणी खडसे को जिताने की अपील की है।
गोपीनाथ मुंडे के थे सहयोगी
आपको बताते चलें कि, बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के साथ एकनाथ खडसे राज्य में बीजेपी का चेहरा थे इसके अलावा गोपीनाथ मुंडे के साथ खडसे ने पार्टी के विकास में बहुत योगदान दिया। बताया जा रहा है कि, उनका नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बताया गया था, लेकिन देवेंद्र फडणवीस से मतभेद के बाद एकनाथ खडसे की बीजेपी में हैसियत घटने लगी इसलिए पार्टी का साथ छोड़ दिया था।