Delhi Mayor Election: 14 नवंबर को होगा दिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, अप्रैल में होने तय थे चुनाव

14 नवंबर को दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होंगे इसके लिए नगर निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं।;

Update: 2024-11-13 14:49 GMT

Delhi Mayor Election: देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिन 14 नवंबर को दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होंगे इसके लिए नगर निगम ने आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह चुनाव पहले अप्रैल में होने वाले थे लेकिन अब इन्हें नवंबर में कराया जा रहा है। चुनाव के अलावा यहां आम आदमी पार्टी की आपत्ति और हंगामा देखने को मिल सकता है।

जानिए कितने बजे होगा चुनाव

यहां पर दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की बात करें तो, आने वाले दिन होने वाले चुनाव से पहले आज निगम के सचिव की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार दिल्ली के मेयर पद के चुनाव के लिए भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाया गया। शेड्यूल के अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजे अरुणा आसफ अली सभागार, सिविक सेंटर, नई दिल्ली में चुनाव होगा। इस बार चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए सत्य शर्मा की बात करें तो वे दिसंबर 2022 में पिछले मेयर चुनाव की अध्यक्षता कर चुके है ये जिम्मेदारी फिर निभाएंगे।

हंगामेदार हो सकता हैं दिल्ली में मेयर को लेकर चुनाव

यहां पर चुनाव की बात करें तो, आने वाले दिन 14 नवंबर को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की बात करें तो इस बार दोनों पार्टियों भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान देखने के लिए मिल सकता हैं। माना जा रहा है कि, आम आदमी पार्टी की आपत्ति और हंगामा देखने को मिल सकता है। पिछले बार के चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच घमासान देखने के लिए मिला था।

Tags:    

Similar News