X Down: फिर डाउन हुई एक्स की सर्विस, दुनिया भर के यूजर्स हो रहे परेशान, जानिए कारण
भारत समेत दुनिया भर के कई देशों के यूजर्स को इसकी सर्विस इस्तेमाल करने में दिक्कत आई। डाउनडिटेक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
X Down: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स (X) की सर्विस डाउन हुई है। बुधवार सुबह कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। भारत समेत दुनिया भर के कई देशों के यूजर्स को इसकी सर्विस इस्तेमाल करने में दिक्कत आई। डाउनडिटेक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक्स की ग्लोबली सर्विस डाउन हुई है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
क्या हो रही दिक्कत?
सुबह करीब 9 बजे तक कई शिकायतें आई जिसमें यूजर्स ने बताया कि एक्स में दिक्कत आ रही है। लोगों का कहना है कि एक्स यूज करने में Something Went wrong और Try Reloading जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। बता दें इससे पहले 26 अप्रैल को भी ऐसी ही समस्या देखने को मिली थी।
क्यों हो रही दिक्कत?
जैसा की हमने बताया अभी तक इस मामले में एलन मस्क की कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया। वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो इसके एप्स के चलते दिक्कत आ रही हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।