JioStar ने कर ली तैयारी, अब इस दिन से नहीं मिलेगा यूट्यूब पर एंटरटेनमेंट कंटेंट, जानें

गूगल के ओनरशिप वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अपने एंटरटेनमेंट कंटेंट को आने वाले दिन 1 मई से हटाया जा सकता हैं।;

Update: 2025-03-15 08:38 GMT

Jio Star Plans: रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो स्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर माना जा रहा है कि गूगल के ओनरशिप वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अपने एंटरटेनमेंट कंटेंट को आने वाले दिन 1 मई से हटाया जा सकता हैं। इस प्रकार के बदलाव के पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है।

फ्री डिजिटल स्ट्रीमिंग की ओर बढ़ते झुकाव का कारण 

आपको बताते चलें कि, इस निर्णय को फिलहाल आखिरी नहीं माना गया है इसके पीछे ग्राहकों को लीनियर टीवी से फ्री डिजिटल स्ट्रीमिंग की ओर जाने से रोकने की तैयारी है। ऐसे समझें तो, कंपनी द्वारा जियो हॉटस्टार पर प्रीमियम कंटेंट को पेवॉल के पीछे रखने के निर्णय के बाद उठाया गया है, जिसमें मर्जर से पहले दो साल तक स्पोर्ट्स सहित प्रीमियम कंटेंट फ्री में दिया जाता था।

इन पे चैनल ने किया आग्रह

आपको बताते चलें कि, यूट्यूब पर कंटेंट हटाने के लिए टाटा प्ले, एयरटेल डिजिटल टीवी और जीटीपीएल हैथवे जैसे पे-टीवी प्लेटफॉर्म, जियोस्टार, जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया जैसे पे-चैनल ब्रॉडकास्ट ने इसे लेकर बात की है वे यूट्यूब सहित विज्ञापन-समर्थित वीडियो-ऑन-डिमांड (एवीओडी) प्लेटफार्मों से अपनी कॉन्टेंट हटा लें, जो कस्टमर को पे-टीवी से दूर कर रहे हैं। बता दें कि, ये कंपनी द्वारा लिया गया दूसरा बड़ा निर्णय होगा. जिसका गठन डिज्नी के स्टार इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के वायकॉम 18 के मर्जर के माध्यम से हुआ था।

Tags:    

Similar News