Travel Tips: अप्रैल में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों पर करें विजिट, होगा सुकूनता का अनुभव
इस मौसम में किसी अच्छे ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन को ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ शानदार टूरिस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।;
April Travel Destination: मार्च महीने के खत्म होते ही अप्रैल महीना लग जाएगा इस महीने में वीकेंड होता है। अप्रैल में ज्यादा गर्मी ज्यादा होती है तो वहीं पर चिपचिपा सा मौसम बना रहता है। इस गर्मी के मौसम में अगर आप ठंडक और सुकूनता का अनुभव करना चाहते हैं तो खूबसूरत वादियों से सजी जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस मौसम में किसी अच्छे ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन को ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ शानदार टूरिस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
आपको बताते चलें कि, गर्मी के मौसम में घूमने के लिए आप इन जगहों पर जा सकते हैं।
गोवा
अप्रैल में घूमने के लिए आप सबसे बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक इस जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। आपको घूमने के लिए तटों, वॉटर स्पोर्ट्स, और क्रूज़ राइड्स का आनंद लें. अप्रैल में गोवा का मौसम भी ज्यादा गर्म नहीं होता, जिससे आप पूरे दिन आराम से घूम सकते हैं।
पचमढ़ी
अप्रैल में घूमने के लिए मध्य प्रदेश की सबसे खास जगह पचमढ़ी घूमने का प्लान आप कर सकते हैं इसे हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है। पचमढ़ी में गुफाएं हैं, जिन पर शानदार नक्काशी है जो देखने लायक है. इसके अलावा पचमढ़ी में वाटरफॉल भी है यहां पर आपको हरियाली देखने के लिए मिलेगी।
ऊटी
भारत में खूबसूरत जगह में से एक ऊटी जाने का प्लान अप्रैल में कर सकते हैं।यहां वॉटरफॉल और झीलें ऊटी की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है. जब आप दूर तलक चाय के बागान देखेंगे।
माउंट आबू
अप्रैल में आप घूमने के लिए राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगह माउंट आबू घूमने का प्लान कर सकते हैं इसे भी एक हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है।यहां चिलचिलाती धूप से कोसों दूर रहकर आप शांति से समय बिता सकते हैं.माऊंट आबू जैन और हिन्दुओं के लिए एक पवित्र जगह है इसके अलावा यहां 80 से ज्यादा प्राचीन मंदिर हैं।