पश्चिम बंगाल में रिलीज होगी ' द केरल स्टोरी', सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन
'द केरल स्टोरी'' ने 12वें दिन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।;
नईदिल्ली/वेबडेस्क। विवादों से घिरी फिल्म केरल स्टोरी अब पश्चिम बंगाल में रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म से बैन हटा दिया है। कोर्ट ने कहा फिल्म पर बैन तर्कसंगत नहीं, इसीलिए हम इसे हटा रहे है। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म रिलीज होने से राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने की दलील दी थी। जिस पर कोर्ट ने कहा - लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए किसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो अन्य फिल्में भी इसी दायरे में आएंगी।
डिस्क्लेमर जोड़ने के आदेश -
फिल्म प्रोड्यूसर हरीश साल्वे और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वकील ने अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई के दौरान अपनी दलीलें रखी। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि फिल्म को असली जैसा प्रोजेक्ट किया गया है और डिस्क्लेमर में कुछ और है। ऐसा नहीं किया जा सकता। इस पर कोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर को कहा की फिल्म के डिस्क्लेमर में ये लाइन लिखें- धर्म बदलने वाले लोगों का आंकड़ा 32000 या कुछ और, इस फैक्ट का ऑथेन्टिक डेटा मौजूद नहीं है। फिल्म की कहानी काल्पनिक विषय पर आधारित है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट-
कोर्ट ने 20 मई की शाम 5 बजे तक डिस्क्लेमर जोड़ने के निर्देश दिए है।बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने फिल्म पर बैन लगाया था।फिल्म से बैन हटाने के लिए कोर्ट में अपील की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटाने का आदेश सुनाया। बता दें की विवादों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। महज नौ दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ''द केरल स्टोरी'' ने 12वें दिन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।