First FIR in BNS: नए कानून के तहत इस शहर में दर्ज हुई पहली FIR, जानिए क्या है आरोप

इन नए कानून के तहत दिल्ली में पहला मामला भी दर्ज कर लिया गया है। मामला कमला मार्केट थाना क्षेत्र का है।

Update: 2024-07-01 03:42 GMT

New Criminal Laws: देश भर में आज यानी 1 जुलाई से नए कानून लागू हो चुके हैं। इन नए कानून के तहत दिल्ली में पहला मामला भी दर्ज कर लिया गया है। मामला कमला मार्केट थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति सड़क पर रेहड़ी लगाकर गुटखा बेचता दिखा। जिससे लोगों को आने जाने में भी दिक्कत हो रही थी। इसके बाद थाने के सब इंस्पेक्टर ने खुद शिकायत दर्ज कराई।

मजबूरी बताकर चलता रहा रेहड़ी

जब रेहड़ी लगाकार गुटखा - सिगरेट बेचने वाले शख्स को वहां से जाने को कहा तो वह पुलिस को नजर अंदाज करता रहा। इसके बाद मजबूरी बताकर वहां से चला गया। बाद में पुलिस ने उसका नाम पता पूछकर नए कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तीन नए कानून देश भर में लागू

दरअसल, 1 जुलाई से देश भर में तीन नए कानून लागू कर दिए गए हैं। जिन्हें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नाम से जाना जाएगा। इन नए कानूनों ने ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है। 

Tags:    

Similar News