बिहार और दिल्ली में 15 विदेशी कोरोना संक्रमित मिले, थाईलैंड और म्यांमार से पहुंचे
कोलकाता एयरपोर्ट पर दो भारतीय संक्रमित मिले;
गया। बिहार के गया में चल रही कालचक्र पूजा में शामिल होने आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ दिल्ली में म्यांमार से भारत आए चार यात्री संक्रमित मिले है। विदेशी नागरिकों के संक्रमित मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग कजे लिए भेजे गए है।
दरअसल, गया में इन दिनों कालचक्र पूजा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शामिल हुए हैं। दलाई लामा अगले एक महीने तक गया में रहने वाले हैं। उनके बिहार आगमन और इस पूजा को लेकर काफी बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायियों का बोधगया में जमावड़ा लग रहा है। जिसमें विदेशी अनुयायियों की भी काफी संख्या है। इसे देखते हुए यहां स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।बोधगया की कालचक्र पूजा में स्वास्थ्य विभाग को यह सूचना मिली कि यहां 33 लोगों को सर्दी-खांसी की शिकायत है। जिसके बाद विभाग द्वारा सभी की आरटीपीसीआर जांच कराई गई, जिसमें 11 की रिपोर्ट संक्रमित आई है। ये सभी 33 यात्री गया एयरपोर्ट पर 20 दिसम्बर को बैंकॉक से आए थे।
कोलकाता एयरपोर्ट पर दो संक्रमित मिले -
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार बेहद सतर्कता बरत रही है। सभी एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी बढ़ा दी है।जिसके चलते आज कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये दोनों भारतीय हैं। इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से आया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वर्चुअली कोविड 19 की स्थिति और तैयारियों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया।