Google Chrome: गूगल क्रोम बिकने के कगार पर पहुंचा, जानें क्यों उठी ऐसी मांग
Google Chrome: गूगल क्रोम को बेचने के लिए डिमांड उठनी शुरू हो गई है l;
Google Chrome: गूगल क्रोम वर्तमान में दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला सबसे बड़ा सर्च इंजन है l भारत में भी सर्च इंजन के तौर पर इसका ही इस्तेमाल किया जाता है l लेकिन अब खबर ऐसी आ रही है कि ये सर्च इंजन बिकने के कगार पर पहुंच गया है l इस मामले को लेकर अमेरिका में सुनवाई भी चल रही है l जिसमें कहा जा रहा है कि गूगल को क्रोम बेच देना चाहिए l जानिए क्यों उठ रही है ऐसी मांग l
मोनोपोली खत्म करना
गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है l और अभी यही इसकी सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है l गूगल पर ये आरोप लगा है कि वो इन्टरनेट सर्च इंडस्ट्री में अपनी मोनोपोली जमा कर बैठा है l इसके एकाधिकार को खत्म करने के लिए ही अमेरिका की अदालत में एक सुनवाई के दौरान इसको बेचने के लिए मांग उठाई गई है l इसके साथ ही गूगल पर भी कड़ी कारवाई की मांग की गई है l
अदालत में क्या रखी गई मांग
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने गूगल से अपना सर्च इंजन क्रोम बेचने के लिए डिमांड रखी गई है l जिसके लिए उन्होंने पूरा 23 पूरा करने मसौदा भी तैयार कर लिया है l बता दे कि डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के वकीलों ने जज अमित मेहता से यह आग्रह किया है कि गूगल को सैमसंग और एप्पल से कॉन्ट्रैक्ट करने से रोके l क्योंकि इससे स्मार्टफोन पर डिफाल्ट क्रोम बनाए जाने की पूरी संभावना है l क्रोम को डिफॉल्ट बनाए जाने की संभावना है l
बता दें कि वकीलों ने गूगल के ख़िलाफ़ यह मांग रखी कि गूगल को सर्च इंजन में जाने से रोका जाये l और क्रोम को बेच दिया जाये l और तो और क्रोम बिकने के बाद गूगल पर इस बात पर 5 साल के लिए बैन लगाया जाये कि वो किसी ब्राउजर को खरीदने, सर्च इंजन या सर्च टेक्स्ट एड राइवल में इन्वेस्टमेंट करने, सर्च डिस्ट्रिब्यूटर या कंपटीशन क्वेरी-बेस्ड एआई प्रोडक्ट या एड टेक्नोलॉजी पर काम ना कर सके l