सरकार की राहुल गांधी से अपील, स्थगित कर दें 'भारत जोड़ो यात्रा', देश में फ़ैल सकता है कोरोना
केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लिखा पत्र;
नईदिल्ली। भारत ने चीन में हुए कोरोना विस्फोट को गंभीरता से लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से देशहित में भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील की है।
डॉ. मनसुख मांडविया ने इस संबंध में राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी भी लिखी है। पत्र में यात्रा के दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने और सिर्फ वैक्सीनेटेड लोगों को ही शामिल करने का आग्रह किया गया है। डॉ. मांडविया ने कहा है यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यात्रा में शामिल लोगों को बाद में आइसोलेशन किया जाए। अगर नियमों का पालन करना संभव न हो तो यात्रा को स्थगित कर देना चाहिए।