Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से सुधरी एयर क्वालिटी, GRAP-3 के प्रतिबंध हटे
बारिश की वजह से खराब हवा की गुणवत्ता में कमी आई है इसे देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर से जीआरएपी के तीसरे चरण को हटा दिया गया है।
Delhi Rain: देश की राजधानी दिल्ली में आज बारिश की दस्तक से शहर का मौसम बदल गया है। बारिश की वजह से खराब हवा की गुणवत्ता में कमी आई है इसे देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली-एनसीआर से जीआरएपी के तीसरे चरण को हटा दिया गया है। इसके लिए आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है।
जीआरएपी 1 और 2 रहेंगे जारी
हाल ही में दिल्ली में बारिश का मौसम बन गया था जिसे देखते हुए आज शुक्रवार को नया आदेश जारी किया गया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार, जीआरएपी के तीसरे चरण को मौसम के बदलाव के साथ हटाया है तो वहीं पर GRAP-1 और GRAP-2 फिलहाल लागू रहेगा।
बारिश के जताए अनुमान
आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग के अनुसार, मौसम विभाग ने दिन के लिए अभी और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बारिश के कारण दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली- एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में रात करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई।