Arvind Kejriwal: फिर पूर्व दिल्ली सीएम केजरीवाल को लगा झटका, HC ने रोक लगाने से किया इनकार

राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने झटका दिया है।;

Update: 2024-11-21 12:38 GMT

 Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal News: राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने झटका दिया है। यहां पर निचली अदालत में जारी कार्यवाही के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिस पर आज हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।

हाईकोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए ED से मांगा जवाब

आपको पता तो चलें कि ,आज पूर्व सीएम केजरीवाल की दर्ज याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई थी जिस दौरान निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा ED को तलब करते हुए आरोप पत्र के संबंध में जवाब मांगा है। इसके जवाब में ED के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कुछ वक्त का समय मांगा है। इस मामले पर अगली सुनवाई 20 दिसंबर को निर्धारित की गई है।

पूर्व सीएम ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दायर की याचिका

आपको बताते चलें कि, निचली अदालत के आदेश के खिलाफ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके अंतर्गत कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से उनके खिलाफ दायर आरोपपत्र पर भी संगठन को शामिल किया गया था।

Tags:    

Similar News