Monsoon Updates: नया सिस्टम सक्रीय होने से भोपाल समेत कई इलाकों में हुई भयंकर बारिश, 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानिए प्रदेश का हाल
भोपाल में कोलार बांध के 4, कलियासोत के 10 और भदभदा के 5 गेट खोले गए। इसके अलावा, नर्मदापुरम में तवा बांध के 9, अशोकनगर में राजघाट बांध के 8, जबलपुर में बरगी बांध के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा बांध के 4 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी निकाला गया है।;
MP August 2 Monsoon Updates: भोपाल। प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। भोपाल में कल रात से ही भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, शुक्रवार सुबह प्रदेश भर के सात प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए।
बांध के गेट खोले गए
भोपाल में कोलार बांध के 4, कलियासोत के 10 और भदभदा के 5 गेट खोले गए। इसके अलावा, नर्मदापुरम में तवा बांध के 9, अशोकनगर में राजघाट बांध के 8, जबलपुर में बरगी बांध के 7 और छिंदवाड़ा में माचागोरा बांध के 4 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी निकाला गया। वहीं बात करें भोपाल के बड़े तालाब की तो भोपाल का बड़ा तालाब, जिसकी क्षमता 1666.80 फीट है, शुक्रवार सुबह तक अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच गया। गुरुवार तक जलस्तर 1666 फीट था, जो रात भर में पूरी तरह भर गया
#Alert
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) August 2, 2024
भोपाल जिले लगातर हो रही बारिश के मद्देनजर आज भदभदा डैम के अभी तक 4 गेट खोले गए हैं।
नदी के किनारों और भराव वाले क्षेत्र से दूरी बना कर रखें , सावधानी बरतें।@JansamparkMP #DMBhopal pic.twitter.com/FLwB6gCrHx
30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) भोपाल ने छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। भोपाल और रायसेन के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति है। भारी बारिश के चलते सीहोर के जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है।
उत्तर प्रदेश
वहीं अगर बात करें तो पिछले कई दिनों से यूपी में बारिश के लोग परेशान अब कहीं जाकर यूपी के लोगों को गर्मी से निजात मिली है, अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है कि कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं बात करें तो यूपी के बहराइच जिलें में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।