हिमाचल के ऊना जिले में पसरा मातम, एक साथ तीन परिवार के 12 लोग बहे, 11 की मौत

प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई जिसमें इलाके के नादियां, खड्डें भी उफान पर हैं।

Update: 2024-08-11 13:06 GMT

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बारिश ने खुशियों को गम में बदल दिया। यहां पंजाब सीमा से सटे देहलां व भटोली गांव में एक इनोवा गाड़ी बह गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि एक सदस्य को रेस्क्यू किया गया है। इनोवा गाड़ी से तीन परिवार के 12 सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने जेजों के निकट गांव मेहरोवाल जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक ऊना जिले सहित प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई इतना ही नहीं इलाके के नादियां, खड्डें भी उफान पर हैं। जेजों क्षेत्र के खड्ड भी उफान पर थे जिसमें ये कार बह गई और 11 लोगों को ले डूबी। ये सभी देहलां गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

ये लोग बहे

  • सुरजीत सिंह,
  • परमजीत कौर,
  • गगनदीप ,
  • दीपक,
  • रामस्वरूप,
  • पलविंदर कौर,
  • नितिन,
  • सुरजीत,
  • शीनू देवी,
  • हर्षित,
  • भावना,
  • मन्नत

उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि हरोली विधानसभा क्षैत्र के साथ लगते पंजाब के जेजों में भारी बाढ़ आने के कारण एक इनोवा गाड़ी के बहने दुखद हादसे की सूचना है। कहा कि यह लोग शादी में जा रहे थे जोकि ऊना जिले के देहला व आसपास के इलाके के बताए गए। कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया। सर्च और बचाव अभियान निरंतर जारी है। हमें इस घटना का बहुत खेद है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का मंजर बना हैं। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News