गृहमंत्री शाह ने चीन को दिया कड़ा संदेश, कहा - कोई हमारी सुई की नोंक बराबर जमीन नहीं ले सकता
गृहमंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे;
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिन के दौरे पर है। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने चीन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की हमारी जमीन की तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। सैनिकों के पराक्रम से हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। ऐसे में हमारी सीमा में अतिक्रमण की तो कोई बात ही नहीं है। देश की सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता।
उन्होंने कहा कि वह जमाना अब चला गया है जो भारत की जमीन पर कोई भी अतिक्रमण कर सकता था। गृहमंत्री ने 1962 युद्ध के दौरान किबिथू के शहीद जवानों को याद करते हुए कहा कि हमारे जवान संख्या में काम होने के बावजूद बहुत बहादुरी से लड़े। 965 में टाइम मैगजीन ने भी इस लड़ाई में भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की थी। भारत में सूर्य की पहली किरण इस भूमि पर पड़ती है। भगवान परशुराम ने इसका नाम अरुणाचल प्रदेश रखा था। यह भारत माता के मुकुट का एक उज्ज्वल गहना है।उन्होंने कहा कि आज पूरा देश चैन की नींद सो सकता है क्योंकि हमारे जवान हमारी सीमाओं पर दिन-रात काम कर रहे हैं। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम पर बुरी नजर डालने की ताकत किसी में नहीं है। उन्होंने ये बातें किबिथू गांव में 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' लॉन्च के दौरान कही।
गृहमंत्री का ये बयान उस माय आया है जब हाल ही में चीन अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदल दिया था। ऐसे में ये बयान चीन को सरकार की ओर से सख्त संदेश है की भारत अपनी सीमाओं के प्रति सजग और सख्त है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।