MP NEWS: राजगढ़ में पुलिस के साथ गुंडई, ASI से मारपीट कर छीने पैसे, वीडियो वायरल

Update: 2024-11-06 09:34 GMT

ASI Beaten UP in Rajgarh

ASI Beaten UP in Rajgarh : मध्य प्रदेश। राजगढ़ में एक ASI की चार युवकों ने बाल खींच-खींचकर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद ASI अफसर को जमीन पर घसीटा। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवकों ने एएसआई का पर्स भी छीन लिया और फ़ोन को नीचे पटककर फोड़ दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां मंगलवार 5 नवम्बर की देर रात 4 युवक मरीज बनकर अस्पताल में घुस गए। इसी दौरान जब ड्यूटी पर तैनात ASI से मारपीट की। घटना का वीडियो अब सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है। हालंकि युवकों ने ऐसा क्यों किया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इस मामले में एएसआई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पूछताछ जारी है।

पीड़ित एएसआई जेल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनकी जिला अस्पताल चौकी में नाइट ड्यूटी थी। रात करीब 11:50 बजे, वे ड्यूटी डॉक्टर अमर सिंह धारवे के साथ रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथी अमृतलाल अहिरवार भी वहां मौजूद थे। अचानक, राजगढ़ निवासी अश्विन उर्फ भूरू सोनी, हरीश गिरि उर्फ गोलू, संजीव त्रिपाठी उर्फ सानू और दीपेन्द्र सिंह वहां पहुंचे और डॉक्टर से बहस करने लगे। इस पर एएसआई ने उन्हें समझाया, लेकिन चारों युवक उन पर ही टूट पड़े और मारपीट करने लगे।

एएसआई जेल सिंह ने आरोप लगाया कि, बदमाश उन्हें डॉक्टर के कमरे से खींचकर अस्पताल के लॉब में ले गए। यहां संजीव त्रिपाठी ने उनका पर्स लूट लिया, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुलिस आईडी कार्ड और 1000 रुपये थे। जब उन्होंने पर्स वापस मांगा, तो आरोपी हरीश गिरि ने उनका मोबाइल छीन लिया और उसे जमीन पर पटककर तोड़ दिया। मारपीट की यह घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चारों आरोपी एएसआई के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

चारों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया, एएसआई ने कोतवाली में चारों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News