NEET Result 2024 में गड़बड़ी पर अब जूनियर डॉक्टर्स ने उठाए सवाल, क्या NTA सुनेगा इनकी बात?

NEET Result 2024 : गड़बड़ी और ग्रेस नंबर पर जो सवाल उठाए गए थे NTA ने उसका जवाब तो दिया लेकिन किसी को हजम नहीं हुआ।

Update: 2024-06-08 05:30 GMT

NEET Result 2024 में गड़बड़ी पर अब जूनियर डॉक्टर्स ने उठाए सवाल

NEET Result 2024 : दिल्ली। नीट यूजी रिजल्ट 2024 पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गड़बड़ी और ग्रेस नंबर पर जो सवाल उठाए गए थे NTA ने उसका जवाब तो दिया लेकिन किसी को हजम नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट समेत अलग - अलग हाई कोर्ट में याचिका तो लगाई ही जा रही है अब जूनियर डॉक्टर्स भी स्ट्राइक की बात कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नेशनल कन्वेनर ने वीडियो मेसेज जारी कर कहा कि, इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जानी चाहिए और निष्पक्ष और पारदर्शी सिंद्धांत को ध्यान में रखते हुए परीक्षा दोबारा होनी चाहिए।

आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. इंद्रनील देशमुख ने कहा कि, "कल शाम (7 जून) आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने एनटीए को पत्र भेजकर 4 जून को घोषित नीट-यूजी के नतीजों पर सवाल उठाए हैं। नीट के इतिहास में पहली बार अभ्यर्थियों ने 718-719 अंक हासिल किए हैं, जो निगेटिव मार्किंग सिस्टम के हिसाब से असंभव है। एनटीए ने दावा किया है कि उन्होंने उन लोगों को ग्रेस मार्क्स दिए हैं, जिनका परीक्षा के दौरान समय बर्बाद हुआ था।

डॉ. इंद्रनील देशमुख ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ग्रेस मार्क्स का यह नियम सूचना बुलेटिन में क्यों नहीं दिया गया? परीक्षा के बाद अचानक नया नियम कैसे बना दिया गया? पहली बार 67 छात्रों को 720 (पूरे) अंक मिले और पूरे अंक पाने वाले 6 से 7 अभ्यर्थी हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से आए थे। पूरे देश को पता था कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, एनटीए ने इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की? पहली बार कटऑफ इतना हाई गया है। हम चाहते हैं कि मामले की सीबीआई जांच हो और दोबारा परीक्षा भी कराई जाए। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क अखिल भारतीय हड़ताल करेगा।

Tags:    

Similar News