भोपाल में 16 जनवरी से शुरू होगी G-20 की अहम बैठक, 150 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे दो दिवसीय बैठक शुभारंभ, समापन समारोह में राज्यपाल पटेल होंगे शामिल;
भोपाल। जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक 16-17 जनवरी को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसमें "पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन" विषय पर देश-विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। 16 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 17 जनवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने शनिवार को बताया कि जी-20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत सरकार के जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। आभार प्रदर्शन जी-20 कोर ग्रुप मेम्बर रोहन जेटली करेंगे।
इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे। एग्पा, भोपाल के सीईओ प्रतीक हजेला स्वागत उद्बोधन देंगे।
पांच प्लेनरी एवं 10 पेरेलल सेशन होंगे
लाइफ, वेल्यू एण्ड डेव्हलपमेंट फॉर्मेशन विषय पर आधारित पहला प्लेनरी सेशन, पहले इंडिया फाउंडेशन एवं नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार की अध्यक्षता में होगा। इस सेशन में ग्लोबल सोल्यूशन इनिशिएटिव जर्मनी के अध्यक्ष प्रोफेसर डेनिस जे स्नोवर मुख्य वक्ता होंगे। सेशन के पेनलिस्ट ओईसीडी विकास केंद्र, पेरिस के पूर्व निदेशक, डॉ. मारियो पेज़िनी, इंडोनेशिया विश्वविद्यालय के आर्थिक और सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रिआतु क़िबथियाह, नार्डिक इंस्टीट्यूट फॉर फायनेंस के टेक्नालॉजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूरोपियन विश्वविद्यालय संस्थान इटली के जियो इकॉनामिक्स एण्ड फायनेंस और क्लाइमेट के प्रोफेसर सोनी कपूर, एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी चीन के लीड चेयर प्रोफेसर ली शियाओयुन, इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) सिंगापुर के निदेशक डॉ. इकबाल सिंह सेविया, केन्द्रीय केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य डॉ. आर बालासुब्रमण्यम होंगे।
फायनेंसिंग रेजिलिएंट इन्फ्रा-स्ट्रक्चर एण्ड सस्टेनेबल ट्रांजिक्शन विषय पर आधारित दूसरा प्लेनरी सेशन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर श्यामला गोपीनाथ की अध्यक्षता में होगा। मुख्य वक्ता प्राइम मिनिस्टर इकानॉमिक काउंसिल के एडवाइजर प्रो. एम. सुरेश बाबू होंगे। इस सेशन के पेनलिस्ट फ्रांस के ग्रेंड पेरिस एलायंस फॉर मेट्रोपॉलिटन डेव्हलपमेंट के को-फाउण्डर एवं प्रेसीडेंट डॉ. निकोलस बुचॉर्ड, इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. नागेश कुमार, ग्लोबल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग इण्डोनेशिया के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रियांटो रोहमत्तुल्ला, डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स यूनिवर्सिटी बैंगलुरु के वाइस चांसलर प्रो. एनआर भानुमूर्ति, स्कूल ऑफ ह्यूमनेटीज एण्ड सोशल साइंसेस शिव नडार यूनिवर्सिटी इण्डिया के डीन प्रो. रजत कथूरिया, कॉम्पेगनिया डी सेन पोलो फाउण्डेशन इटली के अध्यक्ष फ्रांसिसको प्रोफ्यूमो होंगे।
एसएआईआईए साउथ अफ्रीका के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रो. एजिलाबेथ सिडीरोपोलोस की अध्यक्षता में "टुवर्ड्स इन्क्लूसिव जी-20'' विषय पर तीसरा प्लेनरी सेशन होगा। इसमें मुख्य वक्ता सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट कोलंबिया यूनिवर्सिटी यूएसए के डायरेक्टर प्रो. जैफरे डी सेश होंगे। इस सेशन के पेनलिस्ट ब्राजील के राजदूत, फिलॉसफी एण्ड इंटरनेशनल अफेयर्स येल यूनिवर्सिटी यूएसए के लिटनर प्रोफेसर प्रो. थॉमस पोग, जलवायु संवेदनशील फोरम (सीवीएफ) के विशेष दूत, बांग्लादेश की अध्यक्षता एवं बायो डायवर्सीटीज बाय 2030 पर वैश्विक आयोग के आयुक्त अबुल कलाम आजाद, एफसीडीओ के डेविड व्हाइट, जीआईजीए जर्मनी के अध्यक्ष प्रो. अमृता नार्लीकर होंगे।
प्रथम दिन 10 पेरेलल सेशन भी होंगे। इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फॉर लाइव, इन्वेस्टिंग इन चिल्ड्रन एज इन्वेस्टमेंट इन फ्यूचर, फायनेंसिंग रेजिलिएंट सिटीज एण्ड सोसायटीज, इकॉनॉमिक सिस्टम्स ट्रांसफार्मेशन एवं वन हेल्थ वेलनेस एण्ड ट्रेडिशनल मेडिसिन विषय पर दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक तथा एथिक्स इन टेक्नालॉजी, विमेन एण्ड यूथ लेड डेव्हलपमेंट, एनर्जी, इण्डस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन एवं गोइंग बियांड जीडीपी-वेलबीईंग मेजरमेंट विषय पर शाम 4 से 5 बजे तक पांच-पांच पेरेलल सेशन होंगे।जी-20 के थिंक 20 के विमर्श में शामिल होने भोपाल आये देश-विदेश के मंत्रीगण एवं विषय-विशेषज्ञ स्थानीय ट्राइबल म्यूजियम भोपाल का भ्रमण करेंगे। संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज भी होगा।
दूसरे दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल के समापन भाषण के साथ दो प्लेनरी सेशन, राउण्ड टेबल बैठक तथा एक वेलीडिक्ट्री सेशन होगा। इसमें राजदूत अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल ऑफ ट्राईएंगुलर कॉर्पोरेशन इन लोकेलाइजेशन ऑफ एसडीजीएस विषय पर बैठक का चौथा प्लेनरी सेशन होगा। इसमें केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी संदीप चक्रवर्ती मुख्य वक्ता होंगे। पेनेलिस्ट डॉ. एन्ड्रे डिमेलो ई. सोजा, गेरार्डो ब्रॉचो, डॉ. रुचिता बेरी, आईडीओएस जर्मनी की रिसर्च प्रोग्राम की हेड डॉ. स्टीफन क्लींजेबियेल, द एशिया फाउण्डेशन यूएसए की सीनियर डायरेक्टर ऐंथिया मुलाकला एवं चीन के डॉ. झेंग चुआनहांग होंगे।
प्लेनरी सेशन के बाद ग्लोबल साउथ एण्ड ग्लोबल गवर्नेंस पर राउण्ड टेबल मीटिंग होगी, जिसके मॉडरेटर ऋषिहुड यूनिवर्सिटी सोनीपथ के प्रो. शोभित माथुर होंगे। इसके पेनेलिस्ट में डॉ. फेहमिदा खातून, यूनीसेफ के रीजनल डायरेक्टर जॉर्ज लॉरिया एडजी, नेशनल काउंसिल फॉर साइंटिफिक एण्ड टेक्निकल रिसर्च अर्जेंटीना के सीनियर इन्वेस्टिगेटर डॉ. ग्लेडिस लेचिनी, मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग इंडोनेशिया के फॉरेन पॉलिसी एण्ड इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर डॉ. विस्नु उटोमो, जिनेवा के डब्ल्यूआईपीओ एवं आईटीयू के मिशन एक्सपर्ट एकिन्डेजी अडेनिपो, साउथ अफ्रीका की पॉमेला गोपॉल, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के प्रो. गुलशन सचदेवा शामिल हैं।
पाँचवाँ और अंतिम प्लेनरी सेशन प्रो. मुस्ताफिजूर रहमान की अध्यक्षता में "न्यू कॉम्पलीमेंट्रीज इन ट्रेड एण्ड वेल्यू चेन्स'' विषय पर होगा। इसके पेनेलिस्ट में द इकॉनॉमिक पॉलिसी रिसर्च फाउण्डेशन ऑफ टर्की के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सैत अकमान, नेपाल के एसएडब्ल्यूटीईई के चेयरमैन डॉ. पोशराज पाण्डे, साउथ अफ्रीका के इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डॉयलाग के शोधकर्ता मिकाटेकिसो कुबाई, देहली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स नई दिल्ली के प्रो. दिव्येंदु मैती, सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेव्हलपमेंट नाईजीरिया के ओलूसियून एन्ड्र्यू इशोला और प्रो. नवल के. पासवान शामिल होंगे।
समापन सत्र में इंडिया में नीदरलैण्ड के एम्बेसेडर मॉर्टेन वान डेन बर्ग, जर्मन एम्बेसेडर डॉ. फिलिप एकरमेन, बांग्लादेश के डॉ. देबोप्रिया भट्टाचार्या एवं केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी संदीप चक्रवर्ती शामिल होंगे। बैठक के समापन के बाद थिंक 20 में शामिल देश-विदेश के प्रतिनिधि एवं मंत्री गण साँची दर्शन पर जाएंगे।